पेट्रोल+हाइब्रिड में धूम मचाने आयी TVS New Jupiter 125 CNG! तगड़े फीचर्स के साथ 72km की रेंज और 109.51cc का धाकड़ इंजन

TVS New Jupiter 125 CNG: भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई दो पहिया वाहन जो एक नए अंदाज में उपभोक्ताओं को अपनी और आकर्षित कर रही है आपको बता दे कि यह स्मार्ट टेक्नोलॉजी माइलेज तथा परफॉर्मेंस का बेहतरीन संयोजन है यदि आप TVS New Jupiter 125 CNG स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस लिए लेख के माध्यम से जानते हैं स्कूटर की सारी जानकारी।

कंपनी की ओर से स्कूटर मे सारे पार्ट्स उपभोक्ताओं को अपने और आकर्षित करते हैं मित्रों अगर आप भी इस स्कूटर की चाह में हो तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इसमे कंपनी के द्वारा बताया जा रहा हैं की यह 72 kmpl तक का माइलेज और सबसे कम दाम मे प्राप्त हो रही हैं तो आइए बिना किसी देरी के जानते हैं स्कूटर के हाइटेक फीचर्स और सारी विशेषताए।

TVS New Jupiter 125 CNG

TVS कंपनी द्वारा स्कूटर मे इंटीरियर की बात कर तो इसमें हाइब्रिड में आगे की ओर एप्रन,और रिफाइंड बॉडी दी गई है तथा स्कूटर का डिजाइन रेट्रो और काफी मॉडर्न लुक में दिया गया है इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, क्रोम एक्सेंट्स, H-शेप LED टेल लाइट्स और तीन मेटल बॉडी पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है जैसे मजबूत और एक प्रीमियम टच देते हैं।

Engine Performance

कंपनी दावा करती है कि स्कूटर में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.88 bhp की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है जो एक्सीलरेशन के समय इलेक्ट्रिक एसिस्ट प्रदान करता है बात करें माइलेज की तो स्कूटर 72 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होता है इसका फ्यूल टैंक 5.3 क्या होता है जो 291 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होती है।

Braking System and Suspension

भारतीय सड़कों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा स्कूटर में आगे तथा पीछे दोनों और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है तथा इन दोनों का संतुलन बनाए रखने के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया वही बात करें सस्पेंशन की तो इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फोर्क्स तथा पीछे की ओर सिंगल शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है जो कच्ची पक्की सड़कों पर भी अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हैं।

High-tech Features

स्कूटर को और भी प्रीमियम बनाने के लिए इसमें i3S टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, बूट लैंप, फ्रंट ग्लव बॉक्स, एक-वे क्लच सिस्टम, H-शेप LED टेल लाइट्स, अलॉय व्हील्स और Combined Braking System जैसे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

Price and Availability

भारतीय मार्केट मे TVS New Jupiter 125 CNG की शुरुआती कीमत ₹72,000 निर्धारित की गई है यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि आप इसे ₹7,000 से ₹10,000 तक की डाउन पेमेंट पर तथा ₹2,300 से ₹2,800 तक की मंथली इंस्टॉलमेंट पर आप स्कूटर को घर ला सकते हैं।

400X Zoom और Snapdragon Processor के साथ आया Samsung Galaxy A54 5G! मिलेगा 128GB स्टोरेज और 7500mAh की दमदार बैटरी

₹3000 में बिजली का जुगाड़ Flexible Solar Panel! पाएं 300 यूनिट की बिजली और 5 साल की वारंटी के साथ

Leave a Comment